बुधवार, 19 अगस्त 2015

कुर्सी और पेड़

क्यों इतना अंतर होता है
कुर्सी और पेड़ में ?
जबकि कुर्सियां भी
पेड़ो से ही बनती है
पेड़ देते है छाया
और कुर्सी देती है ताप
पेड़ देते है हरियाली
और कुर्सी नखलिस्तान
पेड़ देता है साँस लेने को वायु
और कुर्सी दमखोट देती है
पेड़ देता है फल
और कुर्सी सबका सब खा जाती है
पेड़ देता है सुखद एहसास
और कुर्सी केवल दुःख ही दुःख
क्यों इतना अंतर होता है
पेड़ में और कुर्सी में
जबकि कुर्सियां भी
पेड़ से ही बनती है
शायद कभी कोई शोध हो
और कारण पता लगे
और ये अंतर मिट जाये
कुर्सी और पेड़ का ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें